scorecardresearch
 

असम सर्व शिक्षा अभियान में शिक्षकों के लिए 852 पद खाली

असम सर्व शिक्षा अभियान ने एलिमेंटरी एजुकेशन में शिक्षकों के लिए 852 भर्तियां निकाली हैं. यह भर्तियां असम के छह जिलों के लिए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त है.

Advertisement
X

असम सर्व शिक्षा अभियान ने एलिमेंटरी एजुकेशन में शिक्षकों के लिए 852 भर्तियां निकाली हैं. यह भर्तियां असम के छह जिलों के लिए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त है.

उम्र सीमा: 18 से 38 साल

योग्यता : उम्मीदवार 12वीं में 50 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही किसी यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की डिग्री अनिवार्य.  आवेदक को  टीईटी (एलिमेंटरी) पास भी होना चाहिए.

और अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें: www.ssaassam.gov.in




Advertisement
Advertisement