scorecardresearch
 

बिहार में किस जाति के पास कितनी सरकारी नौकरी? जाति आंकड़ों से सामने आई सच्चाई

Bihar caste census: नीतीश सरकार ने बिहार में जातिगत जनगणना कराई थी. इस साल अक्टूबर में इसके आंकड़े जारी किए गए थे. अब इसे विधानसभा में पेश किया जा रहा है. इसके साथ ही जातिगत जनगणना के आर्थिक और शैक्षणिक आंकड़े भी जारी किए जा रहे हैं. 

Advertisement
X
Bihar caste census (प्रतीकात्मक फोटो)
Bihar caste census (प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार विधानसभा में आज का सबसे बड़ा मुद्दा जातिगत जनगणना की रिपोर्ट है. इस रिपोर्ट ने युवाओं की श‍िक्षा और सरकारी नौकरी में उनकी भागीदारी लगभग स्पष्ट कर दी है. ये आंकड़े इस साल अक्टूबर में जारी किए गए थे. आइए इन आंकड़ों के जरिये से ये जानते हैं कि बिहार में किस जाति के पास कितनी सरकारी नौकरियां हैं. 

सबसे ज्यादा सामान्य वर्ग के पास सरकारी नौकरियां 

सामान्य वर्ग के पास 6 लाख 41 हजार 281 व्यक्ति को नौकरी, कुल फीसदी 3.19 
भूमिहार जाति के पास सरकारी नौकरी में हिस्सेदारी 1 लाख 87 हजार 256, 4.99 फीसदी
ब्राह्मण जाति के पास सरकारी नौकरी में हिस्सेदारी 1 लाख 72 हजार 259, 3.60 फीसदी
राजपूत जाति के पास सरकारी नौकरी में हिस्सेदारी 1 लाख 71 हजार 933, 3.81 फीसदी
कायस्थ जाति के पास सरकारी नौकरी में हिस्सेदारी 52 हजार 490, 6.68 फीसदी
शेख जाति के पास सरकारी नौकरी में हिस्सेदारी  39 हजार 595, .79 फीसदी
पठान जाति के पास सरकारी नौकरी में हिस्सेदारी 10 हजार 517, 1.07 फीसदी
सैयद जाति के पास सरकारी नौकरी में हिस्सेदारी 7 हजार 231, 2.42 फीसदी

बिहार में किस वर्ग के पास कितनी सरकारी नौकरी?

#बिहार में सामान्य वर्ग के पास 6 लाख 41 हजार 281 नौकरियां

Advertisement
जाति कितने लोग सरकारी नौकरी में प्रतिशत
भूमिहार 187256 4.9%
ब्राह्मण 172259 3.60%
राजपूत 171933 3.81%
कायस्थ 52490 6.68%
शेख 39595 0.7%
पठान 10517 1.07%
सैयद 7231 2.42%


#पिछड़ा वर्ग में 6 लाख 21 हजार 481 लोगों के पास सरकारी नौकरी

जाति नौकरियां       प्रतिशत
यादव 289538 1.55%
कुशवाहा 112106 2.04%
कुर्मी 117171 3.11%
बनिया 59286 1.96%
सुरजापुरी मुस्लिम 15359 0.63%
भांट 5114 4.21%
मलिक मुस्लिम 1552 1.39%

अत्यंत पिछड़ी जातियों में कितनी सरकारी नौकरियां?

जाति सरकारी नौकरियां प्रतिशत
तेली 53056 1.44%
मल्लाह 14100 0.41%
कानू 34404 1.19%
धानुक 33337 1.19%
नोनिया 14226 0.57%
चंद्रवंशी 31200 1.45%
नाई 28756 1.38%
बढ़ई 20279 1.07%
हलवाई 9574 1.20%

अनुसूचित जाति में 291004 लोगों के पास सरकारी नौकरियां

जाति नौकरियां प्रतिशत
दुसाध 99230 1.44%
चमार 82290 1.20%
मुसहर 10615 0.26%
पासी 25754 2%
धोबी 34372 3.14%
डोम 3274 1.24%

अनुसूचित जनजाति में 30 हजार 164 सरकारी नौकरी

जाति सरकारी नौकरियां प्रतिशत
संथाल 5519 0.96%
गोंड 8401 1.59%
उरांव 2120 1.06%
थारू 3128 1.63%
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement