AIIMS Recruitment 2022: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), ऋषिकेश में क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर या ट्यूटर की नौकरी पाने का अच्छा मौका है. जो योग्य उम्मीदवार मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, वे एम्स ऋषिकेश की आधिकारिक वेबसाइट aiimsrishikesh.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2022 तक है.
एम्स जॉब नोटिफिकेशन के मुताबिक, क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर (नर्सिंग) या ट्यूटर पद पर कुल 33 पद खाली हैं. जिनके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत वेतन दिया जाएगा. आवेदन करने से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल्स, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, आयु सीमा, फीस और सैलरी देख सकते हैं.
AIIMS Vacancy 2022: यहां देखें खाली पदों का विवरण
कुल खाली पदों की संख्या - 33
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.एससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा रजिस्टर्ड नर्स और मिड वाइफ के साथ सिस्टर ट्यूटर डिप्लोमा मांगा गया है. उम्मीदवारों को शिक्षण संस्थान में 3 साल का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए जॉब नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है जबकि एससी या एसटी उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. वहीं पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क से छूट दी जाएगी.
कितनी मिलेगी सैलरी?
एम्स ऋषिकेश में ट्यूटर या क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर (नर्सिंग) पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत लेवल-10 ग्रेड पे 5,400 रुपये के साथ हर महीने 15,600 रुपये से 39,100 रुपये तक वेतन मिलेगा.
AIIMS Recruitment 2022 Notification