scorecardresearch
 

Calcutta High Court DEO Recruitment: हाईकोर्ट में भर्ती, 173200 रुपये तक वेतन, 10वीं पास भी योग्य

डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट हो. इसके अलावा उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम एक वर्ष के डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.

Advertisement
X
Calcutta High Court DEO System Analyst Recruitment Notification 2021
Calcutta High Court DEO System Analyst Recruitment Notification 2021

Calcutta High Court DEO Recruitment: सरकारी नौकरी के लिए भर्ती का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने 159 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), सिस्टम एनालिस्ट, सीनियर प्रोग्रामर और सिस्टम मैनेजर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट calcuttahighcourt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है.

शैक्षिक योग्यता

डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास का सर्टिफिकेट हो. इसके अलावा उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम एक वर्ष के डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. वहीं अन्य सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री का होना अनिवार्य है.

आयु सीमा
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए- 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक
सिस्टम एनालिस्ट के लिए - 26 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक
सीनियर प्रोग्रामर, सिस्टम मैनेजर - 31 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक
(आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है. उम्मीदवारों की आयु की गिनती 1 जनवरी 2021 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी.)

Advertisement

पदों का विवरण
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए - 153 पद
सिस्टम एनालिस्ट के लिए - 3 पद
सिस्टम मैनेजर के लिए - 2 पद
सीनियर प्रोग्रामर के लिए -1 पद

वेतनमान
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के लिए - 22700 रुपये से 58500 रुपये प्रति माह तक
सिस्टम एनालिस्ट के लिए - 56100 रुपये से 144300 रुपये प्रति माह तक
सिस्टम मैनेजर के लिए - 67300 रुपये से 173200 रुपये प्रति माह तक
सीनियर प्रोग्रामर के लिए - 67300 रुपये से 173200 रुपये प्रति माह तक

Calcutta High Court DEO Recruitment: महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 11 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 27 जनवरी 2021
शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 27 जनवरी 2021
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 28 जनवरी 2021

उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और वाइवा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement