scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

कौन हैं महात्मा गांधी की परपोती, जिन्हें दक्षिण अफ्रीका में हुई सात साल की जेल

आशीष लता गोबिन
  • 1/7

महात्मा गांधी की परपोती आशीष लता गोबिन, राष्ट्रप‍िता महात्मा गांधी के परिवार की छव‍ि पर दाग लगने की वजह बन गई हैं. उन्हें धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में सजा सुनाई गई है. 56 साल की आशीष लता रामगोबिन पर आरोप है कि उन्होंने 60 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका की डरबन कोर्ट ने इस मामले में सात साल की सजा सुनाई है. आइए जानते हैं आशीष लता गोबिन...

इला गांधी
  • 2/7

बता दें क‍ि लता रामगोबिन मशहूर एक्टिविस्ट इला गांधी और दिवंगत मेवा रामगोबिंद की बेटी हैं. लता पर आरोप है कि उन्होंने बिजनेसमैन एसआर महाराज के साथ फ्रॉड किया है. उनके पिता मेवा रामगोबिंद का निधन हो चुका है. इला गांधी को भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों देशों में राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं. 

महात्मा गांधी
  • 3/7

महात्मा गांधी के 4 बेटे हरीलाल गांधी, रामदास गांधी, देवदास गांधी और मनीलाल गांधी थे. हरीलाल गांधी के सबसे बड़े बेटे थे. उनका जन्म साल 1888 को नई दिल्ली में हुआ था और उनका देहांत 18 जून को 1948 को हुआ. हरीलाल ने गुलाब गांधी से शादी की थी. दोनों के 5 बच्चे थे. दो बेटियां रानी और मनु, 3 बेटे कांतिलाल, रसिकलाल और शांतिलाल. रसिकलाल और शांतिलाल की कम उम्र में ही मौत हो गई थी. हरीलाल के 4 पोते- पोतियां थे. अनुश्रेया, प्रबोध, नीलम और नवमालिका.

Advertisement
आशीष लता गोबिन
  • 4/7

महात्मा गांधी के दूसरे बेटे का नाम मनीलाल मोहनदास गांधी था. उनका जन्म 28 अक्टूबर 1892 को राजकोट में हुआ था. उन्होंने सुशीला से शादी की थी और दोनों के तीन बच्चे सीता, इला और अरुण हैं. इला साउथ अफ्रीका में रहने लगी थीं, वो साउथ अफ्रीका पार्लियामेंट में भी रह चुकी हैं. इला की बेटी आशीष लता बचपन से वहीं पली बढ़ी हैं. 

प्रतीकात्मक फोटो
  • 5/7

लता रामगोबिन के खिलाफ 2015 में केस की सुनवाई शुरू हुई थी. उस दौरान राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण (NPA)के ब्रिगेडियर हंगवानी मुलौदजी ने कहा था कि रामगोबिन ने संभावित निवेशकों को यह समझाने के लिए कथित रूप से जाली चालान और दस्तावेज प्रदान किए थे कि भारत से लिनन के तीन कंटेनर भेजे जा रहे हैं. उस समय लता रामगोबिन को 50,000 रेंड के मुचलके पर जमानत मिल गई थी. हालांकि, सोमवार को इस मामले में उन्हें दोषी पाया गया और जेल की सजा सुनाई गई.

प्रतीकात्मक फोटो
  • 6/7

रामदास महात्मा गांधी के तीसरे बेटे थे जिनका जन्म 1897 में साउथ अफ्रिका में हुआ था. रामदास की शादी निर्मला से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे सुमित्रा गांधी, कनु गांधी और उषा गांधी थे. 14 अप्रैल 1969 को रामदास गांधी का देहांत हुआ था. गांधी के सबसे छोटे बेटे थे देवदास गांधी. देवदास का जन्म 22 मई 1900 को साउथ अफ्रीका में हुआ था. देवदास जर्नलिस्ट थे और हिंदुस्तान टाइम्स में एडिटर भी रहे थे. देवदास ने सी. राजागोपालचारी की बेटी लक्ष्मी से शादी की थी. दोनों ने 4 बच्चों के नाम राजमोहन, गोपाल कृष्ण, रामचंद्र और तारा रखे थे. 

आशीष लता गोबिन
  • 7/7

गांधी के दूसरे बेटे मनीलाल गांधी की बेटी इला शांति एक्टिविस्ट हैं. उनका जन्म 1 जुलाई 1940 को हुआ था. इला साउथ अफ्रिका में साल 1994 से 2004 तक एमपी यानी सांसद रह चुकी हैं. इला ने सोशल साइंस में बीए किया है. इला ने सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर वेरुलम चाइल्ड एंड फैमिली वेलफेयर सोसाइटी के लिए 15 साल काम किया, इसके अलावा वो 5 साल डर्बन इंडियन चाइल्ड एंड फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के लिए भी काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement