Sarkari Naukri 2022, Govt Jobs News in Hindi: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में बंपर सरकारी नौकरियां निकली हुई हैं. आज हम जिन सरकारी भर्तियों के बारे में बता रहे हैं केवल उन्हीं के माध्यम से कुल 46,923 खाली पद भरे जाएंगे. 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Bank Recruitment 2022
बैंक जॉब की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए मध्य प्रदेश राज्य सहकारी एपेक्स बैंक (Apex Bank) में आवेदन करने का सुनहरा मौका है. यहां बैंकिंग असिस्टेंट क्लर्क/ कंप्यूटर ऑपरेटर और सोसायटी मैनेजर के पदों पर 2200 से ज्यादा पद खाली हैं. पूरी खबर पढ़ने के इस लिंक पर क्लिक करें-
Sarkari Naukri
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश (NHM, MP) ने कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ नर्स (पुरुष / महिला) पदों पर 2,000 से ज्यादा रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं. महिला और पुरुष दोनों आवेदन करने सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 22 दिसंबर है. पूरी जानकारी चाहिए तो इस लिंक पर क्लिक करें.
KVS Recruitment 2022
शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय विद्यालय में नौकरी पाने का मौका है. यहां प्राइमरी टीचर, टीजीटी, पीजीटी समेत कई पदों पर 13,000 से ज्यादा वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2022 है. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
HPSC Teacher Recruitment 2022
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कई विषयों के पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग (पीजीटी) की भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4476 रिक्तियों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 दिसंबर 2022 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले इस लिंक पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
SIHFW Rajasthan Recruitment 2022
राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर ने फिलहाल शॉर्ट नोटिस जारी कर इस भर्ती की सूचना दी है. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM), सहायक रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन पदों पर 3000 से ज्यादा खाली पद भरने वाला है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार शिफू की आधिकारिक वेबसाइट sihfwrajasthan.com या rajswasthya.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
NHM Recruitment 2022
नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश (NHM UP) ने 4000 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. उत्तर प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स इस भर्ती के लिए 13 दिसंबर 2022 शाम 06 बजे तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदकों का चयन योग्यता-पात्रता और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के आधार पर किया जाएगा. पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
UP Govt Job
यूपी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 17,291 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट व अन्य टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन मांगे हैं. अगर आप मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं और जरूरी पात्रता रखते हैं तो 12 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यूपी एनएचएम भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-