scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

बनना चाहते हैं ड्रोन पायलट? तो कर लें ये कोर्स, 10वीं के बाद भी बना सकते हैं करियर

Photo: Pexels 
  • 1/7

दुनिया तेजी के साथ आगे बढ़ रही है. बढ़ते टेक्नोलॉजी के दौर में हर कोई ऐसे फील्ड में करियर बनाना चाहता है, जो इस दौर में न केवल अच्छा पैसा दे बल्कि भविष्य में इसका अच्छा स्कोप भी हो.
 

Photo: Pexels 
  • 2/7

उनमें से एक सबसे अच्छा ऑप्शन ड्रोन पायलट भी है. फिल्मों समेत अन्य जगहों पर उपयोग में आ रहा ड्रोन कई क्षेत्रों में कमाल कर रहा है. इस फील्ड में करियर बनाने का सोच रहे युवा, अच्छी कमाई कर सकते हैं.  

Photo: Pexels 
  • 3/7

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस ड्रोन को कौन उड़ाता है या ड्रोन पायलट बनने के लिए कौन-सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

Advertisement
Photo: Pexels 
  • 4/7

अगर नहीं तो चलिए जानते हैं. ड्रोन टेक्नोलॉजी की बढ़ते के साथ ड्रोन पायलट और ऑपरेटर की डिमांड तेजी से बढ़ी है. 
 

Photo: Pexels 
  • 5/7

ड्रोन पायलट बनने के लिए कोई हाई क्लास डिग्री की जरूरत नहीं होती है.आप 10वीं और 12वीं के बाद भी इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. 
 

 Photo: Pexels 
  • 6/7

Directorate General Of Civil Aviation ने ड्रोन से जुड़े कई नियम बनाए हैं. इसके लिए मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है.

Photo: Pexels 
  • 7/7

जो युवा ड्रोन पायलट बनना चाहते हैं, वो 12वीं के बाद बी.टेक इन एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, बी.टेक इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, B.Sc या B.Tech इन एविएशन या डिप्लोमा इन एरोनॉटिक्स की डिग्री हासिल करनी होगी. 
 

Advertisement
Advertisement