scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

KVS में स्पेशल एजुकेटर पद पर निकली 987 भर्ती, 55 हजार तक मिल सकती है सैलरी, कर लें आवेदन

Photo : Pexels
  • 1/7

सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने स्पेशल एजुकेटर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत PRT और TGT के 987 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए आवेदन तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी. 

Photo : Pexels 
  • 2/7

बता दें कि इस भर्ती के तहत PRT स्पेशल एजुकेटर पद के लिए 494 पद और TGT के लिए 493 पद पर भर्ती निकाली गई है. इस पद पर नियुक्त हुए उम्मीदवारों को हर महीने 45 से 55 हजार रुपये की सैलरी दी जाएगी. ये सैलरी अनुभव और पद के मुताबिक तय की जाएगी. 

Photo : Pexels 
  • 3/7

इस पद के लिए उम्र सीमा भी निर्धारित की गई है. PRT स्पेशल एजुकेटर के लिए अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. वहीं, TGT के लिए ये 35 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी.
 

Advertisement
Photo : Pexels 
  • 4/7

PRT स्पेशल एजुकेटर बनने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसमें कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए. साथ ही स्पेशल एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा और CTET पेपर-1 पास होना जरूरी है. वहीं, TGT स्पेशल एजुकेटर के लिए ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक के साथ B.Ed या स्पेशल एजुकेशन डिप्लोमा और CTET पेपर-2 पास होना अनिवार्य है.
 

 Photo : Pexels 
  • 5/7

KVS में स्पेशल एजुकेटर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा. सबसे पहले टियर-1 परीक्षा का आयोजन होगा. इसके बाद टियर-2 परीक्षा करवाई जाएगी. दोनों परीक्षाओं में मिले नंबरों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसके अनुसार उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी.

Photo : Pexels 
  • 6/7

इस भर्ती के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट कुल प्रदर्शन के बेसिस पर तैयार की जाएगी. इसमें लिखित परीक्षा को सबसे अधिक महत्व दिया गया है, जिसके 70 प्रतिशत वेटेज के साथ जोड़े जाएंगे. वहीं, इसके बाद इंटरव्यू और डेमो क्लास के प्रदर्शन को 30 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. इन दोनों के नंबरों को एड करके उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी.  
 

Photo : Pexels 
  • 7/7

इस भर्ती के लिए आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में किए जाएंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. फॉर्म फिल करते टाइम सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. इससे जुड़ी सभी डिटेल के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement