आज के कॉम्पिटिटिव जॉब मार्केट में अच्छे पैकेज वाली नौकरी पाने के लिए अब सिर्फ ग्रेजुएशन की डिग्री काफी नहीं रही. यहां बने रहने के लिए कुछ बेसिक प्रैक्टिकल स्किल्स पर काम करना एक जरूरत बन चुका है. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो स्किल्स जिन्हें बेहतर करके आपको पेशेवर फायदे हो सकते हैं. (फोटो-Freepik)
कम्युनिकेशन
चाहे लिखकर हो या बोलकर, मजबूत कम्युनिकेशन स्किल्स आपको दूसरों से बेहतर व्यक्ति के रूप में पेश करते हैं. अपने विचारों और आइडियाज को को साफ-साफ व्यक्त कर पाने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. इसका फायदा आपको इंटरव्यू और ऑफिस में काम करने के दौरान भी मिलता है. (फोटो-Freepik)
टाइम मैनेजमेंट
अपने काम के दौरान डेडलाइन, प्राथमिकताओं और वर्कलोड को एक साथ मैनेज करना बहुत जरूरी है, वरना आप जल्दी थक जाते हैं. प्रभावी टाइम मैनेजमेंट आपकी प्रोडक्टिविटी (काम करने की क्षमता) को और बढ़ाता है. (फोटो-Freepik)
डिजिटल लिट्रेसी
टेक्नोलॉजी के इस दौर में सबके लिए टेक-सेवी होना जरूरी हो गया है. आपको एमएस एक्सेल से लेकर एआई टूल्स तक हर तकनीक का इस्तेमाल करना आना चाहिए. डिजिटली साक्षर होने पर आप औरों के मुकाबले जल्दी टेक्नोलॉजी से अडैप्ट कर पाएंगे और अच्छे से काम कर पाएंगे. (फोटो-Freepik)
क्रिटिकल थिंकिंग
कंपनियां हमेशा प्रॉब्लम-सॉल्व करने वाले कर्मचारियों को महत्व देती हैं. काम को एनालाइज कर फैसले लेना और लॉजिकल थिंकिंग आपको इस दौरान चुनौतियों का अच्छे से सामना करने में मदद करता है. (फोटो-Freepik)
इमोशनल इंटेलिजेंस
अपनी और अपने सहकर्मियों की भावनाओं को समझने से आपको उनके साथ काम करने में आसानी होती है और आप एक बेहतर लीडर के रूप में उभरते हैं. भावनात्मक रूप से समझदार रहकर आप काम के प्रेशर को आसानी से मैनेज कर सकते हैं और दूसरों के साथ मजबूत पेशेवर संबंध रख सकते हैं. (फोटो-Freepik)
एडैप्टिबिलिटी और फ्लेक्सिबिलिटी
वर्कप्लेस में तेजी से बदलाव आ रहे हैं. अगर आप अपस्किलिंग करने और नौकरी की डिमांड के हिसाब से रोल बदलने के लिए तैयार रहें, तो लंबे समय तक काम कर सकते हैं. (फोटो-Freepik)