NTA JEE Main 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित JEE Main 2021 अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए आज आवेदन की लास्ट डेट है. इच्छुक उम्मीदवार 04 अप्रैल तक ही आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लिकेशन दर्ज कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आज रात से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फीस जमा करने की लास्ट डेट 05 अप्रैल है. JEE Main 2021 परीक्षा की एप्लिकेशन फीस जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए 650 रुपये है जबकि आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए 325 रुपये है.
JEE Main April 2021: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर अपनी बेसिक डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करें.
स्टेप 5: अपना फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
केवल वे नए उम्मीदवार, जिन्होंने पहले JEE Main 2021 अप्रैल सेशन की परीक्षाओं के लिए फीस का भुगतान नहीं किया है, उन्हें ही अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जिन उम्मीदवारों ने अप्रैल / मई सत्र के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है, वे 4 अप्रैल को या उससे पहले आवेदन पत्र में अपनी जानकारी में करेक्शन जरूर कर सकते हैं. परीक्षा 27 से 30 अप्रैल 2021 तक आयोजित की जानी है. परीक्षा का चौथा और आखिरी सेशन मई में आयोजित किया जाना है.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें