DU Central Universities Common Entrance Test: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में इस साल छात्रों का दाखिला सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) के जरिए होगा. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने आठ सदस्यीय एनटीए कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई है. इस कमेटी की अध्यक्षता डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता कर रहे हैं. वहीं, इसके संयोजक डीन डीएस रावत हैं.
कमेटी को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की कोऑर्डिनेशन कमेटी के तौर पर नामित किया गया है. एनटीए को अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए सीयूसीईटी कराने का जिम्मा दिया गया है. प्रोफेसर हनीत गांधी, डीन (Admissions), संजीव सिंह, संयुक्त डीन (Admissions), अजय जायसवाल, संयुक्त डीन (Admissions), पंकज अरोड़ा, डीन, छात्र कल्याण, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के प्राचार्य जसविंदर सिंह और प्रवेश शाखा के अधिकारी ओ.पी. शर्मा पैनल के अन्य सदस्य हैं.
पिछले साल तक, अधिकांश अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए एडमिशन कट-ऑफ अंकों के आधार पर किए जाते थे, जबकि पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं होती थीं. लेकिन अब सभी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिया जाएगा. एनटीए विभिन्न भाषाओं में जैसे- अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, कन्नड़, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगु, उर्दू जैसी कई अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी परीक्षा का आयोजन करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह CUCET जून-जुलाई के महीनों में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें -