NEET PG Counselling 2021 LIVE: NEET PG Counselling 2021: नीट पीजी 2021 परीक्षा में क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों का काउंसलिंग का इंतजार अब बढ़ता जा रहा है. इसके विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर्स एक टोकन स्ट्राइक भी कर चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के आश्वासन के बाद स्टाइक रद्द कर दी गई मगर अभी तक MCC ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी नहीं किया है. विभाग का कहना है कि एक सप्ताह के समय में इस विषय पर फैसला ले लिया जाएगा. काउंसलिंग कब शुरू होने वाली हैं, इसके बाद में लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.
नीट यूजी अथवा नीट पीजी काउंसलिंग के लिए शेड्यूल अथवा कोई भी अन्य जानकारी केवल MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी की जाएगी. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
कुछ राज्यों ने अपनी नीट मेरिट लिस्ट जारी करनी शुरू कर दी है. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), असम ने राज्य कोटा मेडिकल प्रवेश के लिए NEET 2021 मेरिट लिस्ट जारी की है जबकि आंध्र प्रदेश ने कैंडिडेट्स की प्रोविजनल मेरिट जारी की है और फाइनल मेरिट लिस्ट सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के बाद जारी होगी.
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया 27 नवंबर से काउंसलिंग और एडमिशन की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. एसोसिएशन ने 09 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग के आश्वासन के बाद धरना रोक दिया था और रजिडेंट डॉक्टर्स काम पर लौट आए थे. नीट पीजी काउंसलिंग की मांग को लेकर धरना कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स ने स्ट्राइक 1 हफ्ते के लिए वापिस ले ली थी. अब संभव है कि और बड़े स्तर पर विरोध इसी सप्ताह से शुरू हो.
किसी भी ताजा अपडेट के लिए कैंडिडेट्स MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

काउंसलिंग में देरी को लेकर MCC ने आधिकारिक नोटिस अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. उम्मीदवार अभी नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
MCC द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 06 जनवरी 2022 को होनी है. ऐसे में कोई भी अपडेट 06 जनवरी के बाद जारी की जा सकती है.
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा या कर्नाटक NEET Counselling 2021 आज 13 दिसंबर, 2021 से शुरू होगी और कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण KEA द्वारा आयोजित की जाएगी. अधिसूचना के अनुसार, UGNEET के लिए रजिस्ट्रेशन आज से आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर शुरू होगा.
MCC ऑल इंडिया कोटा सीटों पर एडमिशन के लिए काउंंसलिंग आयोजित करता है जबकि स्टेट सीटों पर राज्य अपनी काउंसलिंग आयोजित करते हैं. कुछ राज्यों ने स्टेट सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी है मगर अधिकांश छात्र AIQ काउंसलिंग के लिए MCC के नोटिस के इंतजार में हैं.
NEET का रिजल्ट घोषित होने के एक महीने बाद भी काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. MCC ने जारी नोटिस में जानकारी दी है कि मेडिकल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन और काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए कैंडिडेट्स को लगभग एक महीने और इंतजार करना होगा.
नीट पीजी काउंसलिंग के लिए भी कैंडिडेट्स का इंतजार अभी जारी है. संभव है कि कमेटी दिसंबर के तीसरे सप्ताह में पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए काउंसलिंग की डेट्स जारी कर देगा.
अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) ग्रेजुएट काउंसलिंग जो आमतौर पर अक्टूबर-नवंबर में शुरू होती है, इस साल इसमें देरी हो रही है.
MCC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर एक नया नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के अनुसार नीट यूजी काउंसलिंग के लिए अभी इंतजार और बढ़ सकता है. सुप्रीम कोर्ट 06 जनवरी को अगली सुनवाई करने वाला है. सुनवाई के बाद ही कोई सूचना जारी की जाएगी.
कई राज्यों ने मेरिट लिस्ट जारी की हैं. इन मेरिट सूची में चुने गए उम्मीदवार 85 प्रतिशत राज्य कोटे के तहत MBBS और BDS सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
MCC सरकारी और डेंटल कॉलेजों में 15 प्रतिशत सीटों के अलावा केंद्रीय और डीम्ड यूनिवर्सिटी, AIIMS और JIPMER आदि की 100 प्रतिशत सीटों के लिए भी काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा करेगा.
आठ पासपोर्ट साइज फोटो
- प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर आदि
- नीट एडमिट कार्ड
- जन्मतिथि के लिए कक्षा 10 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
- कक्षा 12 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
- नीट यूजी स्कोरकार्ड
- आईडी प्रूफ (आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया था कि केंद्र ने केंद्रीय पूल के तहत आने वाली सभी मेडिकल सीटों पर 27 प्रतिशत ओबीसी और 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण का विस्तार करने का निर्णय लिया है. इसी मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. इसपर फैसला आने के बाद ही काउंसलिंग शुरू हो पाएगी.
ऑल इंडिया कोटे की मेडिकल सीटों में OBC को 27 प्रतिशत और EWS छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के लिए केंद्र और चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) की अधिसूचना के खिलाफ एक याचिका कोर्ट में दर्ज की गई है. इसी पर सुनवाई के चलते इस साल नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया में देरी हो रही है.
MCC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नीट यूजी काउंसलिंग की डेट्स के संबंध में नोटिस भी जारी किया है. उम्मीदवार mcc.nic.in पर नोटिस चेक कर सकते हैं. नोटिस देखने का डायरेक्ट लिंक यहां मौजूद है.
MCC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि नीट यूजी काउंसलिंग के लिए अभी इंतजार और बढ़ सकता है. सुप्रीम कोर्ट में जारी मामले की सुनवाई के बाद ही कोई सूचना जारी की जाएगी. कोर्ट 06 जनवरी को अगली सुनवाई करने वाली है.
आदर्श स्थिति में नया बैच मई के महीने में शुरू होता है. सत्र शुरू होने में इस वर्ष देरी हुई है क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से परीक्षाएं समय पर नहीं हो सकीं. अब दिसंबर तक भी एडमिशन नहीं हो पाएं हैं जिसका मतलब है कि उम्मीदवारों का पूरा साल खराब हो सकता है.
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट पीजी के माध्यम से मास्टर ऑफ सर्जरी और डॉक्टर ऑफ मेडिसिन जैसे पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन मिलता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को काउंसलिंग राउंड से गुजरना होगा.
केंद्र ने हाल ही में कुछ मुद्दों पर NEET-PG 2021 के लिए काउंसलिंग अगले साल जनवरी तक के लिए रोक दी थी. इसके बारे में सुप्रीम कोर्ट को भी जानकारी दी गई थी. काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया का हिस्सा है जिसके बाद एडमिशन शुरू होते हैं.
विभिन्न सरकारी अस्पतालों से जुड़े रेजिडेंट डॉक्टरों ने 29 नवंबर को हड़ताल की थी और सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक OPD (बाहरी रोगी विभाग) को बंद कर दिया था. डॉक्टर्स का कहना है कि अगर एक सप्ताह में कोई जानकारी नहीं दी गई तो हड़ताल दोबारा शुरू की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग ने रेजिडेंट डॉक्टर्स को आश्वासन देकर स्ट्राइक खत्म की है. संभव है कि विभाग की तरफ से दिसंबर से तीसरे सप्ताह में कोई आधिकारिक जानकारी जारी की जाए.
विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्रशासन से NEET PG 2021 काउंसलिंग और एडमिशन की मांग के साथ विरोध दर्ज किया है. डॉक्टर्स का कहना है कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में नए एडमिशन में देरी के कारण सिविल अस्पतालों में वर्कफोर्स की कमी हो रही है और उनके काम का बोझ काफी बढ़ रहा है.