scorecardresearch
 
Advertisement

NEET Counselling 2021: कब शुरू होगी AIQ सीटों पर काउंसलिंग? देखें MCC का नोटिस

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 14 दिसंबर 2021, 10:58 AM IST

NEET PG Counselling 2021: आंदोलन कर रहे रजिडेंट डॉक्‍टर्स को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने इस आश्‍वासन के साथ वापिस भेज दिया था कि एक सप्‍ताह के भीतर काउंसलिंग डेट्स पर फैसला लिया जाएगा. डॉक्‍टर्स का कहना है कि समय पर कोई जानकारी नहीं दी गई तो स्‍ट्राइक दोबारा शुरू कर दी जाएगी.

NEET PG Counselling 2021 LIVE: NEET PG Counselling 2021 LIVE:

NEET PG Counselling 2021: नीट पीजी 2021 परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों का काउंसलिंग का इंतजार अब बढ़ता जा रहा है. इसके विरोध में रेजिडेंट डॉक्‍टर्स एक टोकन स्‍ट्राइक भी कर चुके हैं. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आश्‍वासन के बाद स्‍टाइक रद्द कर दी गई मगर अभी तक MCC ने काउंसलिंग शेड्यूल जारी नहीं किया है. विभाग का कहना है कि एक सप्‍ताह के समय में इस विषय पर फैसला ले लिया जाएगा. काउंसलिंग कब शुरू होने वाली हैं, इसके बाद में लेटेस्‍ट अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.

4:57 PM (4 वर्ष पहले)

NEET Counselling 2021 LIVE: कहां जारी होगी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

नीट यूजी अथवा नीट पीजी काउंसलिंग के लिए शेड्यूल अथवा कोई भी अन्‍य जानकारी केवल MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी की जाएगी. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

3:31 PM (4 वर्ष पहले)

NEET Counselling 2021 LIVE: कुछ राज्‍यों ने जारी कर दी हैं डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

कुछ राज्‍यों ने अपनी नीट मेरिट लिस्‍ट जारी करनी शुरू कर दी है. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), असम ने राज्य कोटा मेडिकल प्रवेश के लिए NEET 2021 मेरिट लिस्‍ट जारी की है जबकि आंध्र प्रदेश ने कैंडिडेट्स की प्रोविजनल मेरिट जारी की है और फाइनल मेरिट लिस्‍ट सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के बाद जारी होगी.

2:13 PM (4 वर्ष पहले)

NEET PG 2021: दोबारा स्‍ट्राइक कर सकते हैं रजिडेंट डॉक्‍टर्स

Posted by :- Raviraj Verma

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्‍टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया 27 नवंबर से काउंसलिंग और एडमिशन की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. एसोसिएशन ने 09 दिसंबर को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आश्‍वासन के बाद धरना रोक दिया था और रजिडेंट डॉक्‍टर्स काम पर लौट आए थे. नीट पीजी काउंसलिंग की मांग को लेकर धरना कर रहे रेजिडेंट डॉक्‍टर्स ने स्‍ट्राइक 1 हफ्ते के लिए वापिस ले ली थी. अब संभव है कि और बड़े स्‍तर पर विरोध इसी सप्‍ताह से शुरू हो.

12:12 PM (4 वर्ष पहले)

NEET Counselling 2021 LIVE: आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नज़र

Posted by :- Raviraj Verma

किसी भी ताजा अपडेट के लिए कैंडिडेट्स MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement
11:34 AM (4 वर्ष पहले)

NEET UG Counselling 2021: यहां देखें आधिकारिक नोटिस

Posted by :- Raviraj Verma

काउंसलिंग में देरी को लेकर MCC ने आधिकारिक नोटिस अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. उम्‍मीदवार अभी नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

10:18 AM (4 वर्ष पहले)

NEET UG Counselling 2021: 06 जनवरी के बाद हो सकती है घोषणा

Posted by :- Raviraj Verma

MCC द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 06 जनवरी 2022 को होनी है. ऐसे में कोई भी अपडेट 06 जनवरी के बाद जारी की जा सकती है.

9:24 AM (4 वर्ष पहले)

NEET Counselling 2021: कर्नाटक UGNEET के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू

Posted by :- Raviraj Verma

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा या कर्नाटक NEET Counselling 2021 आज 13 दिसंबर, 2021 से शुरू होगी और कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण KEA द्वारा आयोजित की जाएगी. अधिसूचना के अनुसार, UGNEET के लिए रजिस्‍ट्रेशन आज से आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर शुरू होगा.

8:09 AM (4 वर्ष पहले)

NEET Counselling 2021: स्‍टेट सीटों पर काउंसलिंग शुरू

Posted by :- Raviraj Verma

MCC ऑल इंडिया कोटा सीटों पर एडमिशन के लिए काउंंसलिंग आयोजित करता है जबकि स्‍टेट सीटों पर राज्‍य अपनी काउंसलिंग आयोजित करते हैं. कुछ राज्‍यों ने स्‍टेट सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी है मगर अध‍िकांश छात्र AIQ काउंसलिंग के लिए MCC के नोटिस के इंतजार में हैं. 

9:56 PM (4 वर्ष पहले)

NEET Counselling 2021: लगभग एक महीने और करना होगा इंतजार

Posted by :- Saurabh Singh

NEET का रिजल्‍ट घोषित होने के एक महीने बाद भी काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. MCC ने जारी नोटिस में जानकारी दी है कि मेडिकल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन और काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए कैंडिडेट्स को लगभग एक महीने और इंतजार करना होगा.

Advertisement
9:25 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2021: कैंडिडेट्स को है काउंसलिंग डेट का इंतजार

Posted by :- Saurabh Singh

नीट पीजी काउंसलिंग के लिए भी कैंडिडेट्स का इंतजार अभी जारी है. संभव है कि कमेटी दिसंबर के तीसरे सप्ताह में पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए काउंसलिंग की डेट्स जारी कर देगा.

8:42 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2021: इस साल काउंसलिंग में हो रही है देर

Posted by :- Saurabh Singh

अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) ग्रेजुएट काउंसलिंग जो आमतौर पर अक्टूबर-नवंबर में शुरू होती है, इस साल इसमें देरी हो रही है.

8:00 PM (4 वर्ष पहले)

NEET Counselling 2021: बढ़ सकता है काउंसलिंग का इंतजार

Posted by :- Saurabh Singh

MCC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर एक नया नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के अनुसार नीट यूजी काउंसलिंग के लिए अभी इंतजार और बढ़ सकता है. सुप्रीम कोर्ट 06 जनवरी को अगली सुनवाई करने वाला है. सुनवाई के बाद ही कोई सूचना जारी की जाएगी. 

7:23 PM (4 वर्ष पहले)

NEET UG Counselling 2021: कई राज्य जारी कर चुके हैं मेरिट लिस्ट

Posted by :- Saurabh Singh

कई राज्यों ने मेरिट लिस्ट जारी की हैं. इन मेरिट सूची में चुने गए उम्मीदवार 85 प्रतिशत राज्य कोटे के तहत MBBS और BDS सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.

6:27 PM (4 वर्ष पहले)

NEET UG Counselling 2021: इतनी सीटों पर होनी है काउंसलिंग

Posted by :- Saurabh Singh

MCC सरकारी और डेंटल कॉलेजों में 15 प्रतिशत सीटों के अलावा केंद्रीय और डीम्ड यूनिवर्सिटी, AIIMS और JIPMER आदि की 100 प्रतिशत सीटों के लिए भी काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा करेगा.

Advertisement
5:52 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2021: काउंसलिंग में इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

Posted by :- Saurabh Singh

आठ पासपोर्ट साइज फोटो 
- प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर आदि 
- नीट एडमिट कार्ड 
- जन्मतिथि के लिए कक्षा 10 का प्रमाण पत्र और मार्कशीट 
- कक्षा 12 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट 
- नीट यूजी स्कोरकार्ड 
- आईडी प्रूफ (आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)

5:08 PM (4 वर्ष पहले)

NEET 2021: प्रधानमंत्री ने जुलाई में की थी घोषणा

Posted by :- Raviraj Verma

जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया था कि केंद्र ने केंद्रीय पूल के तहत आने वाली सभी मेडिकल सीटों पर 27 प्रतिशत ओबीसी और 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण का विस्तार करने का निर्णय लिया है. इसी मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. इसपर फैसला आने के बाद ही काउंसलिंग शुरू हो पाएगी.

4:33 PM (4 वर्ष पहले)

NEET UG Counselling 2021: क्‍या है देरी की वजह

Posted by :- Raviraj Verma

ऑल इंडिया कोटे की मेडिकल सीटों में OBC को 27 प्रतिशत और EWS छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के लिए केंद्र और चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) की अधिसूचना के खिलाफ एक याचिका कोर्ट में दर्ज की गई है. इसी पर सुनवाई के चलते इस साल नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया में देरी हो रही है.

4:07 PM (4 वर्ष पहले)

NEET UG Counselling 2021: MCC ने जारी किया नोटिस

Posted by :- Raviraj Verma

MCC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नीट यूजी काउंसलिंग की डेट्स के संबंध में नोटिस भी जारी किया है. उम्‍मीदवार mcc.nic.in पर नोटिस चेक कर सकते हैं. नोटिस देखने का डायरेक्‍ट लिंक यहां मौजूद है.

3:16 PM (4 वर्ष पहले)

NEET UG Counselling 2021: बढ़ सकता है इंतजार

Posted by :- Raviraj Verma

MCC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि नीट यूजी काउंसलिंग के लिए अभी इंतजार और बढ़ सकता है. सुप्रीम कोर्ट में जारी मामले की सुनवाई के बाद ही कोई सूचना जारी की जाएगी. कोर्ट 06 जनवरी को अगली सुनवाई करने वाली है.

Advertisement
2:41 PM (4 वर्ष पहले)

NEET PG 2021: साल खराब होने का है खतरा

Posted by :- Raviraj Verma

आदर्श स्थिति में नया बैच मई के महीने में शुरू होता है. सत्र शुरू होने में इस वर्ष देरी हुई है क्‍योंकि कोरोना महामारी की वजह से परीक्षाएं समय पर नहीं हो सकीं. अब दिसंबर तक भी एडमिशन नहीं हो पाएं हैं जिसका मतलब है कि उम्‍मीदवारों का पूरा साल खराब हो सकता है. 

12:18 PM (4 वर्ष पहले)

NEET PG 2021: पीजी मेडिकल कोर्सेज़ में मिलता है एडमिशन

Posted by :- Raviraj Verma

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट पीजी के माध्‍यम से मास्टर ऑफ सर्जरी और डॉक्टर ऑफ मेडिसिन जैसे पोस्‍ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन मिलता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को काउंसलिंग राउंड से गुजरना होगा.

11:49 AM (4 वर्ष पहले)

NEET Counselling 2021: किस वजह से रुकी है काउंसलिंग

Posted by :- Raviraj Verma

केंद्र ने हाल ही में कुछ मुद्दों पर NEET-PG 2021 के लिए काउंसलिंग अगले साल जनवरी तक के लिए रोक दी थी. इसके बारे में सुप्रीम कोर्ट को भी जानकारी दी गई थी. काउंसलिंग प्रवेश प्रक्रिया का हिस्सा है जिसके बाद एडमिशन शुरू होते हैं.

11:17 AM (4 वर्ष पहले)

NEET PG Counselling 2021 LIVE: 29 नवंबर को की गई थी हड़ताल

Posted by :- Raviraj Verma

विभिन्न सरकारी अस्पतालों से जुड़े रेजिडेंट डॉक्टरों ने 29 नवंबर को हड़ताल की थी और सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक OPD (बाहरी रोगी विभाग) को बंद कर दिया था. डॉक्‍टर्स का कहना है कि अगर एक सप्‍ताह में कोई जानकारी नहीं दी गई तो हड़ताल दोबारा शुरू की जाएगी.

11:10 AM (4 वर्ष पहले)

NEET PG Counselling 2021 LIVE: इसी सप्‍ताह हो सकती है घोषणा

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने रेजिडेंट डॉक्‍टर्स को आश्‍वासन देकर स्‍ट्राइक खत्‍म की है. संभव है कि विभाग की तरफ से दिसंबर से तीसरे सप्‍ताह में कोई आधिकारिक जानकारी जारी की जाए. 

Advertisement
11:01 AM (4 वर्ष पहले)

NEET PG Counselling 2021 LIVE: रजिडेंट डॉक्‍टर्स का बढ़ रहा विरोध

Posted by :- Raviraj Verma

विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्रशासन से NEET PG 2021 काउंसलिंग और एडमिशन की मांग के साथ विरोध दर्ज किया है. डॉक्‍टर्स का कहना है कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में नए एडमिशन में देरी के कारण सिविल अस्पतालों में वर्कफोर्स की कमी हो रही है और उनके काम का बोझ काफी बढ़ रहा है.

Advertisement
Advertisement