scorecardresearch
 

NEET PG 2025: 'पहले आओ-पहले पाओ...' जानिए क्यों खोली गई नीट पीजी एग्जाम सिटी चुनने की विंडो

NEET PG 2025 Exam city resubmission: पहले नीट पीजी एग्जाम दो शिफ्ट में होना था, जिसे उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट ने बोर्ड को सिंगल शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है, जो 3 अगस्त 2025 होगी.

Advertisement
X
NEET PG एग्जाम सिटी री-सबमिशन विंडो खुली (सांकेतिक तस्वीर)
NEET PG एग्जाम सिटी री-सबमिशन विंडो खुली (सांकेतिक तस्वीर)

NEET PG Exam City Re-Submission Window: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के लिए बाद नीट पीजी एग्जाम अब 3 अगस्त 2025 को सिंगल शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा से पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने उम्मीदवारों को नीट पीजी एग्जाम सिटी चुनने का मौका दिया है. बोर्ड ने आज, 13 जून को दोपहर 3:00 बजे से NEET PG 2025 एग्जाम सिटी रि-सबमिशन करने की विंडो खोल दी है. 

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर फिर से शहर चुन सकते हैं. हालांकि विंडो ओपन होते ही वेबसाइट क्रैश हो गई है. इसलिए उम्मीदवार थोड़ा इंतजार करके फिर से ट्राई कर सकते हैं.

दोबारा एग्जाम सिटी चुनने का मौका क्यों?
दरअसल, पहले नीट पीजी एग्जाम दो शिफ्ट में होना था, जिसे उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट ने बोर्ड को सिंगल शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है, जो 3 अगस्त 2025 होगी. इसलिए NBEMS ने परीक्षा शहरों की सूची का विस्तार किया है और रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को फिर से अपना पसंदीदा परीक्षा शहर चुनना होगा.

17 जून तक चुन सकेंगे पसंदीदा एग्जाम सिटी
एग्जाम सिटी री-सबमिशन विंडो 13 जून से 17 जून 2025 (रात 11:55 बजे) तक खुली रहेगी. सिटी अलॉटमेंट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार केवल उन्हीं शहरों को देख पाएंगे जहां सीटें अभी भी हैं. चयनित शहरों के की जानकारी एडमिट कार्ड के माध्यम से की जाएगी.

Advertisement

नीट पीजी एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
उम्मीदवारों को 20 जून से 22 जून तक एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन का मौका मिलेगा. एग्जाम सिटी अलॉटमेंट लिस्ट 21 जुलाई को जारी की जाएगी, इसके बाद 31 जुलाई, 2025 को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. NEET PG 2025 परीक्षा 3 अगस्त 2025 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होने वाली है और परिणाम 3 सितंबर 2025 को घोषित होने की उम्मीद है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement