NEET PG Counselling फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने 16 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर 17 दिसंबर से स्वास्थ्य संस्थानों में रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा "सभी सेवाओं (आपातकालीन सेवाओं सहित) को वापस लेने" के अपने फैसले की घोषणा की थी. इसको लेकर दिल्ली के सफदरजंग जैसे अस्पतालों में OPD सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. डॉक्टर NEET PG 2021 काउंसलिंग और प्रवेश में तेजी लाने की मांग कर रहे हैं. वहीं NEET UG Counselling के लिए भी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एक नोटिस जारी किया था. नोटिस के अनुसार, काउंसलिंग के लिए छात्रों को 6 जनवरी, 2022 तक का इंतजार करना पड़ सकता है.
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) की हड़ताल के कारण आज दिल्ली के सफदरजंग जैसे अस्पतालों में OPD सेवाएं प्रभावित हुई.
नीट पीजी के जरिए कैंडिडेट को मास्टर ऑफ सर्जरी और डॉक्टर ऑफ मेडिसिन जैसे पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में प्रवेश मिलता है. इसके लिए उम्मीदवार को काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा.
ऑल इंडिया कोटे की मेडिकल सीटों में ओबीसी को 27 प्रतिशत और EWS छात्रों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के लिए केंद्र और MCC की अधिसूचना के खिलाफ एक याचिका कोर्ट में दर्ज की गई है. इसी पर सुनवाई के चलते इस साल नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया में देरी हो रही है.
-आठ पासपोर्ट साइज फोटो
- नीट एडमिट कार्ड
- प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर आदि
- जन्मतिथि के लिए 10वी कक्षा का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
- आईडी प्रूफ (आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
- कक्षा 12 का सर्टिफिकेट और मार्कशीट
- नीट यूजी स्कोरकार्ड
कई राज्यों ने मेरिट लिस्ट जारी की हैं. इन मेरिट लिस्ट में चुने गए उम्मीदवार 85 प्रतिशत राज्य कोटे के तहत MBBS और BDS सीटों पर एडमिशन ले सकते हैं.
नीट पीजी काउंसलिंग के लिए भी कैंडिडेट्स का इंतजार अभी जारी है. काउंसलिंग न होने की वजह से फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने हड़ताल शुरू कर दी है.
MCC ऑल इंडिया कोटा सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग का आयोजिन करता है जबकि स्टेट सीटों पर राज्य अपनी काउंसलिंग आयोजित करते हैं.
MCC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी किया था. इस नोटिस के अनुसार अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 06 जनवरी 2022 को होनी है.
काउंसलिंग से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.
FORDA की हड़ताल के कारण दिल्ली के सफदरजंग जैसे अस्पतालों में OPD सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. इस हड़ताल से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया 27 नवंबर से काउंसलिंग और एडमिशन की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे. एसोसिएशन ने 09 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग के आश्वासन के बाद धरना रोक दिया था और रजिडेंट डॉक्टर्स काम पर लौट आए थे.
सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी काउंसलिंग को लेकर सुनवाई चल रही है. सरकार द्वारा ओबीसी के 27 प्रतिशत और EWS के 10 प्रतिशत आरक्षण देने का विरोध किया जा रहा है. इसी मामले की अगली सुनवाई अगले साल 6 जनवरी को होने जा रही है.