MCC Counselling 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस ट्रेस्ट (NEET UG 2021) का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट एनटीए की वेबसाइट neet.nta.nic.in समेत अन्य ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. स्कोरकार्ड के आधार पर नीट यूजी काउंसलिंग 2021 एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, बीवीएससी और एएच और बीएससी नर्सिंग कैसे अन्य कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी.
नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन राउंड 1 के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को कॉलेजों के साथ-साथ कोर्स के विकल्प भी चुनने होंगे. सीट का आवंटन नीट स्कोर, भरे गए विकल्प, सीट की उपलब्धता, आरक्षण मानदंड और अन्य के आधार पर किया जाएगा.
दो तरह से की जाती है काउंसलिंग
काउंसलिंग दो तरह से की जाती है. एक काउंसलिंग 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा ( AIQ) के आधार पर होती है, जबकि दूसरी काउंसलिंग राज्य अपने स्तर पर मेरिट लिस्ट के जरिए करते हैं. ऑल इंडिया कोटा की काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) करता है.
NEET UG Result 2021 Declared: Check Direct Link
एमसीसी अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर इससे जुड़ी सारी जानकारी शेयर करता है. पर्सेंटाइल स्कोर और रैंकिंग के आधार पर ही स्टूडेंट्स को कॉलेज में एडमिशन मिलता है. वहीं, अलग-अलग राज्यों की अपनी नीट यूजी काउंसलिंग वेबसाइट है. इसके लिए अभ्यर्थी को राज्य की काउंसलिंग वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
जिन स्टूडेंट्स ने तय कट-ऑफ से कम स्कोर हासिल किया है वे फार्मेसी, नर्सिंग, ऑप्टोमेट्री, क्लिनिकल साइकोलॉजी, रेडियो टेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी, फॉरेंसिक साइंस, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, बायो टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बता दें नीट 2021 का आयोजन 12 सितंबर को 83,075 एमबीबीएस, 26,949 बीडीएस, 52,720 आयुष, 603 बीवीएससी और एएच, 1,899 एम्स और 249 जिपमर एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के लिए किया गया था.
ये भी पढ़ें -