NEET Counselling 2021: असम नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट NEET 2021 के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, असम द्वारा मेरिट लिस्ट रिलीज़ की गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dme.assam.gov.in पर विजिट कर मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बता दें कि बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी तथा बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स दोनों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई है. NEET-UG का आयोजन 12 सितंबर, 2021 को किया गया था. परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी. NEET Counselling 2021 मेडिकल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी MCC द्वारा आयोजित की जाएगी.
Assam NEET Merit List 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट dme.assam.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रही नीट यूजी 2021-असम राज्य मेरिट लिस्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया pdf खुल जाएगा.
स्टेप 4: उम्मीदवार मेरिट लिस्ट की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें.
जारी pdf फाइल में उम्मीदवारों का नाम, रोल नंबर, लिंग, श्रेणी, एनईईटी स्कोर शामिल है. इसमें उम्मीदवारों की स्टेट रैंक, पर्सेंटाइल और NEET रैंक भी शामिल है. असम शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित कट ऑफ हासिल करने वाले उम्मीदवार ही नीट काउंसलिंग 2021 में भाग ले सकेंगे. सेशन 2021-22 के लिए उम्मीदवारों के एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई है. मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए जरूरी डेट्स भी कैंडिडेट वेबसाइट पर चेक करें.
मेरिट लिस्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-