scorecardresearch
 

नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल

नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल की स्थापना सन् 1997 में की गई थी. एलएलबी कोर्स इस विश्वविद्यालय में सन् 1998 में शुरू किया गया.

Advertisement
X
National Law Institute University of Bhopal
National Law Institute University of Bhopal

कॉलेज का नाम: नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल

कॉलेज का विवरण: नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल की स्थापना सन् 1997 में की गई थी. एलएलबी कोर्स इस विश्वविद्यालय में सन् 1998 में शुरू किया गया. नेशनल लॉ सिस्टम के तहत शुरू किए गए पहले तीन विश्वविद्यालयों में एक नाम नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट का भी है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट लॉ कॉलेज सर्वे 2014 की लिस्‍ट में NLSIU को 5वीं रैेेक दी गई है.

कॉलेज वेबसाइट: http://www.nliu.ac.in/

फैसिलिटी: नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल में छात्र छात्राओं के लिए निम्नलिखित सुविधाएं हैं:-
लाइब्रेरी
इंटरनेट
हॉस्टल
एकेडमिक ब्लॉक
कैफेटेरिया
हेल्थ केयर
स्पोर्ट्स
बैंकिंग सुविधाएं
ट्रांसपोर्टेशन

नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल में निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन बैचलर ऑफ़ लॉ
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम टाइम कोर्स है.
कैटगरी: लॉ
अवधि: 5 साल
डिग्री: एलएलबी

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ़ इन लॉ
कोर्स का विवरण:
यह एक फुल टाइम टाइम कोर्स है.
कैटगरी: मास्टर इन लॉ
अवधि: 2 साल
डिग्री: एलएलएम

Advertisement
Advertisement