कॉलेज का नाम: मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
कॉलेज का विवरण: मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज (MCC), चेन्नई की स्थापना सन् 1837 में एक स्कूल के तौर पर हुई थी. इस संस्थान की सफलता की कहानी में कई समर्पित भारतीय शिक्षकों के साथ-साथ प्रतिभाशाली छात्रों की पीढ़ियों ने अपना योगदान दिया है. यह कॉलेज अपने बेहतरीन अकेडमिक रिकॉर्ड के साथ-साथ स्टूडेंट्स में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए मशहूर है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्ट कॉलेज सर्वे 2016 में मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज को टॉप साइंस कॉलेज की लिस्ट में सातवां स्थान दिया गया है. सर्वे 2016: ये हैं देश के बेस्ट कॉलेज
MCC में इस समय 5000 से ज्यादा स्टूडेंट्स अलग-अलग विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं. एमसीसी में 31 अलग-अलग विभागों में 220 से ज्यादा फैकल्टी मेम्बर्स काम कर रहे हैं. MCC को NAAC से A+ रेटिंग प्राप्त है.
पता: मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, तामबरम, चेन्नई, तमिलनाडु, भारत- 600 059
फोन नं: 91-44-22397731 (पीआर ऑफिसर), 91-44-22390675 (प्रिंसिपल)
फैक्स: 91-44-22394352 (पीआर ऑफिसर), 91-44-22394352 (प्रिंसिपल)
ईमेल: apro@mcc.edu.in, principal@mcc.edu.in
वेबसाइट: www.mcc.edu.in
फैसिलिटी: मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
कम्प्यूटर लैब
क्लासरूम
म्यूजियम
रेजिडेंस हॉल
ऑडिटोरियम
स्पोर्ट्स
प्लेसमेंट सेल