scorecardresearch
 

KV Admission 2021: केंद्रीय विद्यालय में एक अप्रैल से शुरू होगी दाख‍िला प्रक्रि‍या, जानें- कैसे होगा एड‍म‍िशन

KV Admission 2021: केंद्रीय विद्यालय में एक अप्रैल से दाख‍िला प्रक्र‍िया शुरू हो रही है. केंद्रीय विद्यालय एड‍म‍िशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर से अपडेट लेते रहें.

Advertisement
X
प्रतीकात्‍मक फोटो
प्रतीकात्‍मक फोटो

Kendriya Vidyalaya, KV Admission 2021 में क्‍लास एक में एडम‍िशन के लिए केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा एडमिशन शेड्यूल जारी किया गया है. सभी पेरेंट्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि प्रवेश प्रक्रिया 1 अप्रैल, 2021 से शुरू होगी. एडमिशन से जुड़ी हुई प्रक्र‍िया kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर दी गई है.

डेट एंड टाइम

KV एड‍म‍िशन 2021 एक अप्रैल, 2021 को सुबह 10 बजे शुरू होगा और 19 अप्रैल, 2021 को शाम 7 बजे तक जारी रहेगा.
पेरेंट्स केवी एडम‍िशन 2021 का विवरण उपर्युक्त आधिकारिक साइट पर या केंद्रीय विद्यालय संगठन के एंड्रॉइड मोबाइल ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.

वर्ग 2 के लिए केवीएस ऑनलाइन प्रवेश

कक्षा 2 और उससे ऊपर के लिए पंजीकरण 8 अप्रैल, 2021, 8:00 बजे से 15 अप्रैल, 2021 तक सीटों की उपलब्धता के आधार पर ऑफ़लाइन मोड में 4:00 बजे तक आमंत्रित किया जाएगा.

KV Admission 2021: जरूरी तारीखें

एडमिशन नोटिफिकेशन र‍िलीज होगा- मार्च 2021 के चौथे सप्‍ताह
एडमिशन प्रक्र‍िया शुरू होगी- 1 अप्रैल 2021 सुबह 10 बजे
ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट- 19 अप्रैल 2021, शाम 7 बजे
फर्स्‍ट प्रोविजनल मेरिट लिस्‍ट- 23 अप्रैल 2021
सेकेंड प्रोविजनल मेरिट लिस्‍ट- 30 अप्रैल 2021
थर्ड प्रोविजनल मेरिट- पांच मई 2021

Advertisement

8 अप्रैल से पंजीकरण

वहीं केवीएस के विद्यालयों में कक्षा 2 व इससे ऊपरी कक्षाओं में दाखिला के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 8 अप्रैल सुबह 8 शुरू होगी. अभिभावक 15 अप्रैल शाम 4 बजे तक स्कूल में जाकर पंजीकरण करा सकेंगे. केवीएस ने स्पष्ट किया है कि सीटें रिक्त होने पर ही इन कक्षाओं में पात्र बच्चों को दाखिला दिया जाएगा.

ऐसे मिलेगा एडमिशन

अगर आप केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चे का दाखिला कराना चाह रहे हैं तो बता दें कि कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, केंद्रीय विद्यालय संगठन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पहली प्रवेश सूची जारी करेगा. यदि सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी और तीसरी प्रवेश सूची भी केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी की जाएगी. इसके बाद केन्द्रीय विद्यालयों द्वारा सूची अपनी-अपनी वेबसाइट पर जारी की जाएंगी.

 

Advertisement
Advertisement