JMI New Short Term Courses Admission 2023: सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (CIE), जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) प्लेसमेंट सहायता के साथ ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में कई शॉर्ट-टर्म स्किल बेस्ड कोर्स शुरू किए हैं. कामकाजी लोग, बिजनेसमैन, विश्वविद्यालय के छात्र, नौकरी चाहने वाले और स्कूल छोड़ने वाले इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. जो लोग वर्किंग हैं, उनके लिए शाम का बैच आयोजित किया जाएगा. ज्यादातर कोर्स तीन महीने में पूरे किए जा सकते हैं, जिनकी क्लास दिन में एक से दो घंटे की होगी. कुछ कोर्सेज की क्लास ऑनलाइन मोड में भी होगी.
जामिया द्वारा योजित किए जाने वाले कोर्स में डिजिटल मार्केटिंग की बेसिक बातें, परफॉर्मेंस मार्केटिंग (Google विज्ञापन, फेसबुक और इंस्टाग्राम विज्ञापन आदि), फैशन डिजाइनिंग, लर्न एक्सेल, वीडियोग्राफी और स्टिल फोटोग्राफी, बेसिक्स टेलरिंग और एम्ब्रायडरी, एडवांस्ड टेलरिंग और एम्ब्रायडरी, बेसिक्स ब्यूटीशियन ट्रेनिंग, एडवांस्ड ब्यूटीशियन प्रशिक्षण, कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग, बेकरी ट्रेनिंह, इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग और प्लंबर ट्रेनिंग शामिल हैं.
कोर्स का नाम, मोड, बैच टाइमिंग, फीस और कोर्स की अवधि की जानकारी इस प्रकार है-
1. ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग की मूल बातें
क्लास: सोमवार से गुरुवार (1 घंटा)
फीस: INR 5,000/-
कोर्स की अवधि: तीन महीने या 50 घंटे
2. परफॉर्मेंस मार्केटिंग (ऑनलाइन)
क्लास: सोमवार से गुरुवार (1 घंटा)
फीस: INR 5,000/-
कोर्स की अवधि: तीन महीने या 50 घंटे
3. पायथन (हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज) की बेसिक बातें (ऑनलाइन)
क्लास: सोमवार से शुक्रवार (1 घंटा/दिन)
फीस: INR 8,000/-
कोर्स की अवधि: 3 महीने
4. फैशन डिजाइनिंग - शुरुआती (ऑफलाइन)
क्लास: सोमवार से गुरुवार (1 घंटा/दिन)
फीस: INR 10,000/-
अवधि: (6 महीने)
5. एक्सेल लर्निंग - शुरुआती (ऑनलाइन)
क्लास: सोमवार से शुक्रवार (1 घंटा/दिन)
फीस:INR 3,000/-
अवधि: तीन महीने या 60 घंटे
6. वीडियोग्राफी और स्टिल फोटोग्राफी (ऑफलाइन)
क्लास: शनिवार और रविवार (2 घंटे/दिन)
फीस: INR 12,000/-
कोर्स की अवधि: 6 महीने
7. सिलाई और कढ़ाई की बेसिक बातें (ऑफ़लाइन)
क्लास: सोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन)
फीस: INR 3,000/-
कोर्स की अवधि: 3 महीने
8. एडवांस्ड सिलाई और कढ़ाई (ऑफ़लाइन)
क्लास: सोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन)
फीस: INR 6,000/-
अवधि: 3 महीने
9. बेसिक्स ब्यूटीशियन ट्रेनिंग (ऑफलाइन)
क्लास: सोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन)
फीस: INR 3,000/-
अवधि: 3 महीने
10. एडवांस्ड ब्यूटीशियन प्रशिक्षण (ऑफ़लाइन)
क्लास: सोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन)
फीस: INR 6,000/-
अवधि: 3 महीने
11. कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग (ऑफलाइन)
क्लास: सोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन)
फीस: INR 3,000/-
अवधि: 3 महीने
12. बेकरी ट्रेनिंग (ऑफ़लाइन)
क्लास: सोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन)
फीस: INR 3,000/-
अवधि: 3 महीने
13. इलेक्ट्रीशियन ट्रेनिंग (ऑफ़लाइन)
क्लास: सोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन)
फीस: INR 5,000/-
अवधि: 3 महीने
14. प्लंबर ट्रेनिंग (ऑफ़लाइन)
क्लास: सोमवार से शुक्रवार (2 घंटे/दिन)
फीस: INR 5,000/-
अवधि: 3 महीने
अगर आप इनमें से किसी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन गूगल फॉर्म रजिस्ट्रेशन लिंक https://forms.gle/PVv31ZHH1kp9PZEx8 की मदद से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2023 है.