कॉलेज का नाम: इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन
कॉलेज का परिचय: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज की स्थापना सन् 1924 में हुई थी. डीयू का ये सबसे पुराना महिला कॉलेज है. वर्तमान में यहां 2670 से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस कॉलेज की दिल्ली में 10वीं और देश में 20वीं रैंक है. ये कॉलेज दिल्ली के शामनाथ मार्ग क्षेत्र में स्थित है. इस कॉलेज का उद्देश्य महिलाओं में शिक्षा को बढ़ावा देना है. भारत के बेस्ट कॉलेज इंडिया टुडे-नीलसन सर्वेक्षण 2015 में इस कॉलेज को बेस्ट कॉमर्स कॉलेजों की लिस्ट में 15 वीं रैंक दी गई है.
वेबसाइट: http://ipcollege.du.ac.in/
यहां निम्नललिखित कॉर्स हैं :
कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ कॉमर्स ऑनर्स
कॉर्स का विवरण: यह फुल टाइम कॉर्स है
डिग्री: बीकॉम
अवधि: 3 साल
योग्यता: कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करना जरूरी है.
कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ आर्ट्स इकोनॉमिक्स
कॉर्स का विवरण: यह फुल टाइम कॉर्स है
डिग्री: बीए ऑनर्स
अवधि: 3 साल
योग्यता: आर्ट्स और कॉमर्स से 12वीं पास करना जरूरी है.
एडमिशन फार्म: एडमिशन फॉर्म कॉलेज और दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनिंदा सेंटरों पर उपलब्ध होते है.
एडमिशन प्रक्रिया: मेरिट के आधार पर चयन किया जाता है.
कुल सीटें: 900
अन्य सुविधाएं: लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, ऑडियो विजुअल सेंटर, हॉस्टल, स्वीमिंग पुल, प्लेसमेंट सेल, सेमिनार हॉल, स्पोर्ट्स सुविधाएं और बैंक.