scorecardresearch
 

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी हैदराबाद

राज रेड्डी ने हैदराबाद में इंटरनेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी की स्‍थापना 1997 में की थी.

Advertisement
X
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी हैदराबाद
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी हैदराबाद

कॉलेज का नाम: इंटरनेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी, हैदराबाद (IIIT)

कॉलेज का विवरण: राज रेड्डी ने हैदराबाद में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की स्थापना 1997 में की थी. रेड्डी एकमात्र ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने प्रतिष्ठित ट्यूरिंग अवॉर्ड जीता है. वे हाल ही में इस तेजी से विकास करती आईआईआईटी के बोर्ड ऑफ गवनर्स के चेयरमैन बन गए हैं.

यह इंस्टीट्यूट करीब 66 एकड़ में फैला है. सितंबर 2011 में इस इंस्टीट्यूट को नैक (National Assessment & Accreditation Council) से एक्रिडेशन मिला. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट 25 इंजीनियरिंग कॉलेज सर्वे 2014 की लिस्‍ट में इस इंस्‍टीट्यूट को 23वां स्‍थान दिया गया.

कोर्स: आईआईआईटी हैदराबाद से अंडर ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट ऑनर्स और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स किए जा सकते हैं. यहां से पार्ट टाइम कोर्स भी किए जा सकते हैं.

आईआईआईटी हैदराबाद में सुविधाएं:
लाइब्रेरी
क्‍लास रूम
कंप्‍यूटर सेंटर
हॉस्टल
स्पोर्ट्स फैसिलिटीज
जिम
बैंक/एटीम
मेडिकल सेंटर
टीवी रूम
योगा हॉल
डांस क्लब

Advertisement

पता: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, गचिबोली, हैदराबाद, तेलंगाना, पिन- 500032
फोन: +91-40-6653 1000
फैक्स: +91-40-6653 1413
ईमेल आईडी: contact@iiita.ac.in
वेबसाइट: www.iiit.ac.in

Advertisement
Advertisement