scorecardresearch
 

फैक्‍लटी ऑफ लॉ, जामिया मिलिया इस्‍लामिया, दिल्‍ली

जामिया मिलिया इस्लामिया यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है. जामिया में लॉ की पढ़ाई के लिए फैकल्टी ऑफ लॉ की शुरुआत 1989 में हुई.

Advertisement
X
फैक्‍लटी ऑफ लॉ, जामिया मिलिया इस्‍लामिया
फैक्‍लटी ऑफ लॉ, जामिया मिलिया इस्‍लामिया

कॉलेज का नाम: फैक्‍लटी ऑफ लॉ, जामिया मिलिया इस्‍लामिया, दिल्‍ली

कॉलेज का विवरण: जामिया मिलिया इस्लामिया यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय है. इसकी स्थापना सन 1920 में मौलाना महमूद हसन, मौलाना मोहम्मद अली जौहर, हकीम अजमल खान, डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी, अब्दुल मजीद ख्वाजा और डॉक्टर जाकिर हुसैन ने की थी. जामिया में लॉ की पढ़ाई के लिए फैकल्टी ऑफ लॉ की शुरुआत 1989 में हुई. इंडिया टुडे-नीलसन सर्वे 2014 में जामिया के फैक्‍लटी ऑफ लॉ को भारत के बेस्‍ट लॉ कॉलेज की लिस्‍ट में 20वां स्‍थान दिया गया है.

पता: डॉ. मंजुला बत्रा, फैक्‍लटी ऑफ लॉ, जामिया मिलिया इस्‍लामिया, नई दिल्‍ली 10025
ईमेल: mbatra@jmi.ac.in
वेबसाइट: www.jmi.ac.in

कोर्स: जामिया मिलिया इस्लामिया लॉ फैकल्टी में 2 कोर्सेज हैं- बीए एलएलबी और मास्टर ऑफ लॉ. ग्रेज्‍युएशन 5 साल का और पोस्‍ट ग्रेज्‍युएशन 2 साल का डिग्री कोर्स है. हर अकेडमिक सत्र को 2 सेमिस्टर में बांटा गया है.

Advertisement

फीस: अगर आप एलएलएम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको सालाना 7,000 रुपये फीस चुकानी होगी, जबकि बीए ऑनर्स एलएलबी की फीस सालाना 8,700 रुपये है.

सीट: एलएलएम कोर्स में 20 और बीए एलएलबी में कुल 80 सीटें हैं.

एडमिशन प्रक्रिया: फैकल्टी ऑफ लॉ के फॉर्म अप्रैल में मिलने शुरू हो जाते हैं, जिन्‍हें जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से खरीदा जा सकता है. फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड किए जा सकते हैं. एंट्रेंस टेस्ट मई के आखिर में होते हैं. टेस्‍ट में कामयाब होने वाले स्‍टूडेंट्स को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाता है.

सुविधाएं: जामिया में जरूरी सुविधाओं के अलावा हॉस्‍टल की भी सुविधा है. फैक्‍लटी अपने स्‍टूडेंट्स के लिए बड़े पैमाने पर प्लेसमेंट की भी व्यवस्था करती है.

Advertisement
Advertisement