Best Medical College in Maharashtra: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अंडरग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) काउंसलिंग के पहले चरण में हुई सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है. MBBS, BDS, BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए सीट लॉकिंग प्रक्रिया 21 अगस्त को बंद हो गई है. एमसीसी ने च्वॉइस फिलिंग और सीट लॉकिंग की अंतिम तिथि 20 अगस्त से बढ़ाकर 21 अगस्त की थी. पहले चरण के सीट आवंटन का परिणाम कल 23 अगस्त को जारी किया जाएगा. वहीं उम्मीदवारों अब 24 से 29 अगस्त के बीच उन कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा, जहां उन्हें सीट अलॉट हुई है. 30 अगस्त और 31 अगस्त को उम्मीदवारों का डाटा वेरिफिकेशन किया जाएगा. इस बीच महाराष्ट्र से मेडिकल की पढ़ाई करने राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आई है. NIRF 2024 रैंकिंग में महाराष्ट्र के कई मेडिकल कॉलेजों ने टॉप 50 में जगह बनाई है.
दरअसल, भारतीय शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की सूची जारी की. इस सूची में IIT मद्रास न केवल बतौर इंजीनियरिंग संस्थान बल्कि सभी शिक्षण संस्थानों में पहला स्थान प्राप्त किया. इंजीनियरिंग संस्थानों से अलग हटकर अगर देश के बेस्ट मेडिकल कॉलेजों की बात करें तो देश के टॉप 50 मेडिकल कॉलेजों में महाराष्ट्र के 3 कॉलेजों ने बाजी मारी है.
ये हैं महाराष्ट्र के तीन बेस्ट मेडिकल कॉलेज
1. NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ में स्थित डॉ. डी वाई पाटिल विद्यापीठ (Dr. D. Y. Patil Vidyapeeth) 64.10 स्कोर के साथ राज्य का पहला और देश का 11वां बेस्ट मेडिकल कॉलेज है.
2. 60.14 स्कोर के साथ महाराष्ट्र के वर्धा में स्थित Datta Meghe Institute of Higher Education and Research राज्य में दूसरे और देश में 23वें स्थान पर है.
3. महाराष्ट्र के पुणे में स्थित The Armed Forces Medical College 57.68 स्कोर के साथ राज्य में तीसरे और देश में 30वें स्थान पर है.
कैसे तय होती है रैंकिंग?
NIRF यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क के अंतर्गत भारत सरकार देश भर के हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की परफॉरमेंस के आधार पर उनकी रैंक तय की जाती है. जिन मापदंडों पर संस्थानों को रैंक दी जाती है, वे हैं लर्निंग और रिसोर्स, रिसर्च और प्रोफेश्नल प्रैक्टिस, स्नातक परिणाम, आउटरीच तथा परसेप्शन.
यहां देखें देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट-
| रैंक | संस्थान का नाम | राज्य | स्कोर |
| 1. | AIIMS, नई दिल्ली | दिल्ली | 94.46 |
| 2. | पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ | चंडीगढ़ | 80.83 |
| 3. | क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर | तमिलनाडु | 75.11 |
| 4. | नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, बैंगलोर | कर्नाटक | 71.92 |
| 5. | जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुचेरी | पुदुचेरी | 70.74 |
| 6. | संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ | उत्तर प्रदेश | 70.07 |
| 7. | बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी | उत्तर प्रदेश | 69.54 |
| 8. | अमृता विश्वविद्यापीठम, कोयम्बटूर | तमिलनाडु | 68.81 |
| 9. | कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर | कर्नाटक | 67.42 |
| 10. | मद्रास मेडिकल कॉलेज एंड गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल, चेन्नई | तमिलनाडु | 64.12 |
NIRF 2024 रैंकिंग में जोड़ी गई तीन नई कैटेगरी
इस साल NIRF रैंकिंग की कैटेगरी में विश्वविद्यालय, कॉलेज, रिसर्च संस्थान, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, कानून, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, कृषि और संबद्ध क्षेत्र, और इनोवेशन के अलावा तीन नई कैटेगरी भी शामिल की गई हैं. पहली बार राज्य विश्वविद्यालय (state universities), कौशल विश्वविद्यालय (skill universities) और ओपन विश्वविद्यालय (open universities) कैटेगरी को भी NIRF रैंकिंग में जोड़ा गया है.
बता दें कि एनआईआरएफ रैंकिंग सूची अब एनआईआरएफ की आधिकारिक वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध है. घोषणा समारोह भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री सुकांतो मजूमदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.