scorecardresearch
 

नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- दिल्ली

राजधानी दिल्‍ली स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को साल 2013 में यूनिवर्सिटी के दर्जे से नवाजा गया है. इस इंस्टीट्यूट की स्थापना 1983 में हुई थी. साइंस और टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित किए जाने की योजना प्रक्रिया में है.

Advertisement
X
Netaji Subhas Institute of Technology Delhi
Netaji Subhas Institute of Technology Delhi

कॉलेज का नाम: नेताजी सुभाष इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी- दिल्‍ली (NSIT)

कॉलेज का विवरण: राजधानी दिल्‍ली स्थित सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को साल 2013 में यूनिवर्सिटी के दर्जे से नवाजा गया है. इस इंस्टीट्यूट की स्थापना 1983 में हुई थी. यहां साइंस और टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित किए जाने की योजना प्रक्रिया में है. कॉलेज में इस पार्क की स्थापना दिल्ली को नॉलेज हब के तौर पर विकसित करने की सरकार की योजना का हिस्सा है.

दिल्ली यूनीवर्सिटी से मान्यता प्राप्त इस इंस्‍टीट्यूट में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी की पढ़ाई कराई जाती है. दक्षिण दिल्ली के द्वारका में स्थित यह इंस्टीट्यूट 150 एकड़ में फैला है. 1983 में खुले इस इंस्टीट्यूट को पहले आईजी ब्लॉक कश्मीरी गेट, नई दिल्ली में 1998 तक चलाया गया. इसके बाद इसे द्वारका में बने नए कैम्पस में स्थानांतरित किया गया. इंडिया टुडे-नीलसन 2016 भारत के बेस्‍ट 25 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्‍ट में इस इंस्‍टीट्यूट को 10वां स्‍थान दिया गया है.

Advertisement

एडमिशन: NSIT में एडमिशन पाने के लिए पहले CEE और DTU का एंट्रेंस पास करना होता था लेकिन 2009 के बाद JEE-Main पास करने के बाद यहां एडमिशन लिया जा सकता है. पीएचडी में एडमिशन पाने के लिए लिखित परीक्षा के साथ-साथ प्रजेंटेशन और इंटरव्यू से गुजरना होता है.

सुविधाएं: इस इंस्‍टीट्यूट में मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:
लाइब्रेरी
क्लासरूम
लेब
हॉस्टल
कैंटीन
बैंक/एटीम
स्पोर्ट फैसिलिटी
ट्रांसपोर्टेशन

पता: नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आज़ाद हिंद फौज मार्ग, सैक्टर- 3, द्वारका, नई दिल्ली- 110078
फोन नं: +91-011-25099050
फैक्स: +91-011-25099022
ईमेल आईडी: director@nsit.ac.in
वेबसाइट: www.nsit.ac.in

Advertisement
Advertisement