scorecardresearch
 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- वारंगल

वारंगल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) के नाम से जाना जाता था. सन् 1959 में स्थापित यह इंस्टीट्यूट एक डीम्ड यूनीवर्सिटी है.

Advertisement
X
National Institute of Technology, Warangal
National Institute of Technology, Warangal

कॉलेज का नाम: नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी- वारंगल (NIT)

कॉलेज का विवरण:  सरकार ने 1959 में सबसे पहले रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज (REC) की स्‍थापना की. इस इंस्‍टीट्यट की नींव पंडित जवाहर लाल नेहरू ने रखी थी. यह इंस्टीट्यूट देश में स्थापित पहले 17 रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज में से एक है. साल 2002 में इस कॉलेज को एनआईटी नाम दिया गया. यह उन कुछ एनआईटी में से है जिन्‍हें 12 यूरोपीय एफिलिएशन हासिल हैं और 7 भारतीय इंस्‍टीट्यूट्स के साथ साझेदारी से काम कर रही है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट 25 इंजीनियरिंग कॉलेज सर्वे 2014 की लिस्‍ट में एनआईटी वारंगल को 17वां स्‍थान दिया गया है.

कोर्सेजः नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-वारंगल में अंडर ग्रेजुएट के 8 कोर्सेज और पोस्ट ग्रेजुएट के 29 कोर्सेज उपलब्ध हैं. इसके अलावा यहां से पीएचडी भी की जा सकती है.

सुविधाएंः वारंगल हैदराबाद से 148 किलोमीटर दूर स्थित है. करीब 248 एकड़ में फैले इस इंस्टीट्यूट में लाइब्रेरी, हॉस्टल, कैंटीन, मेडिकल सुविधा, बैंक और एटीएम जैसी कई सुविधाएं भी मौजूद हैं.

पता: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- वारंगल, पिन- 506004, तेलंगाना
ईमेल आईडीः
director@nitw.ernet.in, registrar@nitw.ac.in
फोन नं: +91-870-2459191
फैक्सः +91-870-2459547
वेबसाइटः www.nitw.ac.in

Advertisement
Advertisement