कॉलेज का नाम: रामजस कॉलेज, नई दिल्ली
कॉलेज का विवरण: रामजस कॉलेज की स्थापना महान शिक्षाविद् राय केदार नाथ द्वारा 1917 में की गई. रामजस कॉलेज दिल्ली के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है. रामजस कॉलेज की शुरुआत पुरानी दिल्ली के दरिया गंज स्थित एक परिसर में हुई. वर्तमान में यूनिवर्सिटी एनक्लेव में रामजस कॉलेज का बहुत बड़ा कैंपस है. रामजस कॉलेज की फैकल्टी वर्ल्ड क्लास है. रामजस कॉलेज का उद्देश्य क्रिएटिविटी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के माध्यम से स्टूडेंट्स का विकास करना है. भारत के बेस्ट कॉलेज इंडिया टुडे-नीलसन सर्वेक्षण 2016 में बेस्ट कॉमर्स कॉलेज में इस कॉलेज को 12वां रैंक दिया गया है.
पता: यूनिवर्सिटी एन्क्लेव, नई दिल्ली-110007, भारत
फोन: 011 - 27667706
ईमेल: ramjascollege@hotmail.com
वेबसाइट: www.ramjascollege.edu
सुविधाएं: यहां स्टूडेंट्स को ये सुविधाएं दी जाती हैं:
लाइब्रेरी
सेमिनार रूम
हॉस्टल
मैडिकल फेसिलिटीज
स्पोर्टस
प्लेसमेंट सेल