Allahabad University admission 2020-21: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने यूजी प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2020 से शुरू कर दी है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय की काउंसलिंग प्रक्रिया इस साल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जा रही है.
जो अभ्यर्थी 2020-21 सत्र के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक और योग्य हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए allduniv.ac.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
Allahabad University Counselling 2020: जरूरी दस्तावेज
1. हाई स्कूल या समकक्ष मार्क्स शीट और प्रमाण पत्र
2. इंटरमीडिएट या समकक्ष मार्क्स शीट और प्रमाण पत्र
3. क्वालीफाइंग एग्जाम में रेगुलर उम्मीदवारों के लिए प्रमाण पत्र/माइग्रेशन सर्टिफिकेट और निजी उम्मीदवारों के लिए, क्वालीफाइंग एग्जाम में नोटरी/पब्लिक कमिश्नर द्वारा एक शपथ पत्र विधिवत रूप से सत्यापित किया गया.
4. स्नातक या समकक्ष मार्क्स शीट और सर्टिफिकेट (पीजी और लॉ कोर्सेज के लिए)
5. लॉ ग्रेजुएशन मार्क्स शीट (एलएलएम के लिए)
6. एंटी-रैगिंग प्रोफार्मा (अनुबंध -3)
7. गैप वर्ष के लिए अंडरटेकिंग (यदि लागू हो) (अनुबंध -4)
8. आधार कार्ड
Allahabad University Counselling 2020: अन्य महत्वपूर्ण डिटेल
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने और च्वाइस भरने के लिए 30 अक्टूबर (सुबह 9 बजे) से 31 अक्टूबर तक, (शाम 5 बजे) 2020 तक विंडो सक्रिय रहेगा.
सीट एलॉटमेंट नोटिस 1 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रदर्शित किया जाएगा और 2 नवंबर को शाम 5 बजे तक अपेक्षित शुल्क का भुगतान किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: