scorecardresearch
 
Advertisement
एडमिशन

KVS Admission 2025: बंद होने वाली है केवीएस बालवाटिका, क्लास 2 से 12वीं तक की दाखिला प्रक्रिया, देखें डिटेल्स

KVS Admission 2025 1
  • 1/7

KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में दाखिला एक सुनहरा मौका है, इसलिए माता-पिता को सभी जरूरी तैयारी समय पर कर लेनी चाहिए. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) बालवाटिका-2, कक्षा 2 से 10वीं और 12वीं में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द बंद होने वाली है. जिन अभिभावकों और छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 11 अप्रैल 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.

KVS Admission 2025 2
  • 2/7

केवीएस बालवाटिका-2, कक्षा 2 से 10वीं और 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है. माता-पिता को अपने नजदीकी केंद्रीय विद्यालय में जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा करना होगा. 

KVS Admission 2025 3
  • 3/7

KVS के दिशानिर्देशों के मुताबिक, अभिभावकों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच अपने बच्चे के आवेदन फॉर्म संबंधित स्कूल में जमा करने होंगे.

Advertisement
KVS Admission 2025 4
  • 4/7

KVS एडमिशन शेड्यूल और महत्वपूर्ण तारीखें
पहली अस्थायी सूची: बालवाटिका-2 और कक्षा 2 से ऊपर की कक्षाओं के लिए पहली प्रोविजनल लिस्ट 17 अप्रैल 2025 को घोषित होगी.
दाखिला प्रक्रिया: यह 18 अप्रैल से शुरू होकर 21 अप्रैल 2025 तक चलेगी.
अंतिम तिथि: कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तारीख 30 जून 2025 है.

KVS Admission 2025 5
  • 5/7

केवीएस एडमिशन 2025: आयु सीमा
केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) के प्रवेश दिशानिर्देशों के अनुसार, बालवाटिका कक्षाओं के लिए आयु सीमा इस प्रकार होनी चाहिए-
बलवाटिका-1 के लिए 3 से 4 वर्ष के बीच
बलवाटिका-2 के लिए 4 से 5 वर्ष के बीच
बलवाटिका-3 के लिए 5 से 6 वर्ष के बीच

KVS Admission 2025 6
  • 6/7

केवीएस एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जन्म प्रमाण पत्र (फोटोकॉपी), माता-पिता/अभिभावक का अद्यतन सेवा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), माता-पिता/अभिभावक का स्थानांतरण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आधार कार्ड (फोटोकॉपी), एपीएएआर आईडी विवरण और पिछली कक्षा की मार्कशीट (फोटोकॉपी). अधिक जानकारी के लिए संबंधित स्कूल से संपर्क करें.

KVS Admission 2025 7
  • 7/7

बता दें कि बालवाटिका-1, बालवाटिका-3 और कक्षा 1 के लिए पंजीकरण मार्च 2025 में समाप्त हो चुका है. कक्षा 1 के लिए लॉटरी के नतीजे 27 मार्च 2025 को जारी किए गए थे, जबकि बालवाटिका-1 और बालवाटिका-3 की पहली सूची आधिकारिक वेबसाइट balvatika.kvs.gov.in पर पहले ही जारी हो चुकी है.

All Photos Credit: FB @Kendriya Vidyalaya Sangathan

Advertisement
Advertisement