रात का वक्त. समय करीब दो बजे. दिल्ली का त्रिनगर इलाका. सुनसान रास्ता और गुमनाम शांति. आसपास की इमारतों में बसे लोग और उन पर हावी चैन की नींद. लेकिन इन सब के बीच 6 महिलाएं और फिर चोरी का ऐसा नायाब तरीका, जिसे देखकर और सुनकर किसी के भी होश फाख्ता हो जाएं. न कोई आवाज, न कोई हरकत और देखते ही देखते 20 लाख की चोरी.
women gang theft 20 lakh from jewellery showroom in delhi