ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने 12 ट्रैक्टर और केंटर पकड़े हैं जिन पर सरकारी गेहूं से लदा था. आरोप है कि इस गेंहू को प्राइवेट कंपनी को अवैध तरीके से बेचा जा रहा था. पुलिस ने गेहूं से लदे हूए 10 ट्रैक्टर ट्रॉली और 2 कैंटर पकड़े हैं.इन बोरियों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है. लेकिन आरोप है कि इन ट्रैक्टरों में भरकर इसे एक प्राइवेट कंपनी को बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये सभी वाहन सूरजपुर की एक प्राइवेट फैक्ट्री से बरमाद हुई हैं.