दिल्ली वालों को आए दिन किसी ना किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन दिनों दिल्ली जल संकट से जूझ रही है. कैनाल में लीकेज और यमुना के पानी में बढ़ते प्रदूषण की वजह से राजधानी में पानी की किल्लत हो रही है.कई इलाकों में लोग यमुना के बीच गंदे पानी से होकर गुजर रही लाइनों से पानी भरने को मजबूर हो गए हैं. देखिए ठंड में जल संकट से त्रस्त जनता का हाल.
water problem in delhi due to leakage in central link canal