यमुना नदी के पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ने के कारण दिल्ली में दो जल संयंत्रों को रविवार को बंद कर दिया गया. इस वजह से राजधानी में कई जगहों पर पानी की किल्लत हो सकती है.दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, मध्य और उत्तरी दिल्ली के अलावा कैंट इलाके को पानी सप्लाई करने वाले चंद्रवाल और वजीराबाद संयंत्र को शनिवार आधी रात के बाद बंद कर दिया गया. इस कमी के कारण दिल्ली के नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली में ज्यादा संकट होगा. इसके साथ ही ईस्ट दिल्ली, नई दिल्ली, साउथ दिल्ली भी प्रभावित हो सकते हैं.