दिल्लीवालों के लिए दिल्ली में पार्टी करने के लिए काफी जगह हैं. कई मशहूर रेस्टोरेंट्स हैं, कैफेज हैं. जिस भी बाजार में चले जाइए हर जगह आप मजे कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आप अपने पेट्स यानी पालतू जानवरों के साथ भी पार्टी या फिर हैंग आउट कर सकते हैं, उसके साथ पूल पार्टी कर सकते हैं, कैफे में खाना खा सकते हैं और क्रिकेट स्टेडियम जितने बड़े मैदान में अपने पेट्स के साथ खेल सकते हैं. तो चलिए पेट्स के साथ पूल पार्टी कैसी होती है वो आपको दिखाते हैं. देखें वीडियो.
In Delhi we have many restaurants and cafes to hangout with our friends, relatives and close ones. But do you know that Delhi have places where you can hangout with your pets. You can do pool parties with your pets. Watch video to see how to enjoy pool parties with pets.