जामिया यूनिवर्सिटी के फाउंडेशन डे पर तालिमी मेले में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल देखने को मिली. इस मेले में महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए कई स्टॉल लगाए गए. इस तालिमी मेले में आकर्षण का केंद्र बनीं रोशनी, जिसे लोग हिलाबी बाइकर के नाम से भी जानते हैं. रोशनी ने बाइक चलाने के शौक को ही अपना पैशन बना लिया है. रोशनी 1800 सीसी की सुजकी की सुपरबाइक चलाती हैं. अपनी राइडिंग के जरिये रोशनी लड़कियों को पढ़ाने का संदेश देती हैं.