जमीन के भीतर पानी का स्तर लगातार गिरता जा रहा. इस सूरत में जरूरत है बारिश के पानी को सहेजने की. उसे जमीन में पहुंचाने की. इस पूरी कवायद को कामयाबी के साथ कर दिखाया है जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने.