तमाम कोशिशों के बावजूद भारत में कोरोना फैलता ही जा रहा है. देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 153 तक जा पहुंची है. जिनमें से 3 की मौत हो गई और 14 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. नोएडा में भी एक और कोरोना का मामला सामने आया है. संक्रमित शख्स हाल ही में इंडोनेशिया से लौटा था. उसे GIMS में भर्ती कराया गया है. इस तरह नोएडा के कुल चार मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अगर सिर्फ दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 तक जा पहुंची है. दिल्ली में कोरोना से एक की मौत हो गई जबकि दो लोग इलाज के बाद स्वस्थ हैं. दिल्ली में 2 नए मामले सामने आने से दहशत है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन के साथ-साथ अब प्राइवेट सेक्टर भी आगे आने लगे हैं. दिल्ली बार रेस्ट्रो एसोसिएशन ने 31 मार्च तक अपने बार रेस्ट्रो को बंद करने का फैसला किया. वही साइबर सिटी गुरुग्राम में भी कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक अदभुत नजारा देखने को मिला.