दिल्ली के नंदनगरी इलाके में एक छात्रा के लापता होने के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है. दिल्ली पुलिस के खिलाफ नंदनगरी के लोग सड़क पर आ गए और जमकर नारेबाज़ी की. दरअसल शुक्रवार शाम 7 बजे अपने घर के पास से एक छठी क्लास की छात्रा ट्यूशन पढ़ने गई थी और फिर वापस नहीं लौटी. छात्रा के घरवालों का आरोप है कि उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने देर रात तक मामला दर्ज नहीं किया. परेशान परिजनों ने सुबह थाने पर हंगामा कर दिया.