दिल्ली के नंदनगरी में पिछले 24 घंटे में तीन बड़ी वारदात सामने आई है. पहला मामला बीती शाम का है जब छठी क्लास की एक छात्रा ट्यूशन पढ़ने गई थी और फिर वापस नहीं लौटी. छात्रा के घरवालों का आरोप है कि उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने देर रात तक मामला दर्ज नहीं किया.
परेशान परिजनों ने सुबह थाने पर हंगामा कर दिया. लोग सड़कों पर उतर आए और तोड़फोड़ की. इस पथराव में कई पुलिसवालों को भी चोटें आई हैं. हंगामे के बाद पुलिस ने कोचिंग इंस्टीट्यूट के कुछ लोगो को हिरासत में लिया है. लड़की इसी इंस्टीट्यूट में पढ़ने जाती थी. हालांकि, अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं चला है.
14 साल की लड़की से रेप
दूसरा मामला एक नाबालिग से रेप का है. बताया जाता है कि 14 साल की एक लड़की को एक शख्स अगवा करके अज्ञात जगह पर किसी कमरे में ले गया और उससे रेप किया. वारदात के बाद पीड़ित लड़की दिल्ली और यूपी बोर्डर पर शहीद नगर इलाके में बेहोशी की हालत में मिली. इलाके के लोगों ने उसे जीटीबी में भर्ती कराया. पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने राजेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक फैक्ट्री में काम करता है.
19 साल की लड़की को अगवा करने की कोशिश
नंदनगरी में तीसरा मामला 19 साल की लड़की को अगवा करने की कोशिश का है. बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की शुक्रवार शाम अपने घर के पास मोबाइल रीचार्ज कराने के लिए गई थी. रास्ते में सफेद रंग की मारुति कार पर सवार चार लड़कों ने उसे जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश की. लड़की के शोर मचाने पर इलाके के लोगों ने उनका पीछा किया. बदमाशों से उनकी मारपीट हुई जिनमें तीन-चार लोग जख्मी हो गए. हालांकि, लोगों ने लड़की को बदमाशों के चंगुल से आजाद करा लिया.