2012 निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस (2012 Delhi Gang Rape Case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दोषी पवन गुप्ता (Pawan Gupta) की एक और तरकीब को खारिज कर दी है. पवन के वकील ने अपराध के समय दोषी के नाबालिग (Minor) होने का दावा करते हुए कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन (Curative petition) दाखिल की थी लेकिन उच्चतम न्यायलय ने उसे खारिज कर दिया है. अदालत की ओर से इससे पहले भी इनके डेथ वारंट पर रोक लग चुकी है. देखिए नॉनस्टॉप 100 (Nonstop 100).