दिल्ली कनॉट प्लेस में वैसे तो पार्किंग के लिए जगह नहीं मिलती, लेकिन कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में अब राहगीरों के 'दादागीरी' शुरू हो गई है. दादागीरी यानी राहगीरी, जहां डांस है, मस्ती है, स्वास्थ्य है, सेहत है और है एक ऐसी दुनिया जिसका हिस्सा हर कोई बनना चाहेगा.
Its time for some Rahgiri in Delhis Connaught Place.