आप बच्चों को लेकर पार्क जाएं या बाजार जाएं, कई बार आपने देखा होगा सरेआम शराब पीते हुए लोगों को. राजधानी दिल्ली हो या साइबर सिटी गुड़गांव, बेखौफ हैं पियक्कड़ और इनसे डरते हैं आम लोग. आज तक की टीम ने दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों से जुटाई है ये हकीकत.