फरीदाबाद में लोगों ने एक गर्भवती महिला के शव के साथ प्रदर्शन किया. नीति नाम की ये महिला एक इंजीनियरिंग कॉलेज में लेक्चरर थी. घरवालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या की है. नीति की शादी 2012 में फरीदाबाद के ही नरेश से हुई थी. नरेश भी पेशे से इंजीनियर है. नीति के पिता का आरोप है कि शादी के दो महीने बाद ही उसे ससुराल वाले दहेज के लिये परेशान करने लगे.