क्या किसी गिफ्ट पैकेट में मौत छिपी हो सकती है? जाहिर है यकीन करना मुश्किल है. लेकिन दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में जब करीने से पैक किया हुआ गिफ्ट पहुंचा तो वो अपने साथ मौत लेकर आया था. रिश्तों के पेंच में फंसी ये कत्ल की एक ऐसी कहानी है जिसमें मौहब्बत में बेवफाई और वेवफाई से कत्ल तक सब शामिल है. देखें- 'दिल ही तो है' का ये पूरा वीडियो.