दिल ही तो है में आज देखिए एक ऐसी असल कहानी जो परत दर परत खुलती है और हर परत के साथ कहानी खौफनाक हो जाती है. 19 अप्रैल 2008 को नितिन वर्मा नाम के एक शख्स ने 3 कत्ल किए थे. उसने अपनी पत्नी और मां का भी कत्ल किया था. आप भी देखें ये खौफनाक कहानी.