सावन में तीज के मौके पर दिल्ली में खास तैयारी की गई है. आईएनए के पास स्थित दिल्ली हाट में इन दिनों तीज फेस्टिवल चल रहा है. ये फेस्टिवल 25 से 30 जुलाई तक चलेगा. फेस्टिवल में कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है.
Delhi teej festival in delhi haat