एसडीएम की टीम ने दिल्ली के स्वरूप नगर और बादली इलाके में छापा मारा जहां कई बाल मजदूरों को मुक्त करवाया गया. छापेमारी से पहले फैक्ट्री से मालिकों फरार हो गए. समयपुर बादली इलाके के एल्मुनियम फैक्ट्री में 12 बच्चे काम करते पाए गए तो वहीं चार बच्चे स्वरूप नगर के चावल गोदामो में मजदूरी कर रहे थे. इन बच्चों में पन्द्रह लड़के और एक लड़की है. अब इन फरार फेक्ट्री मालिकों की तलाश की जा रही है फिलहाल बच्चों को चिल्ड्रन होम भेज दिया गया है चाइल्ड एक्ट की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इन बच्चों को उनके पेरेंट्स को सौपा जाएगा.