कोरोना के खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने एहतियातन 5वीं तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी है. सरकारी, एमसीडी, एनडीएमसी और निजी स्कूलों में 31 मार्च तक छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. इस दौरान परीक्षाएं भी नहीं होंगी. दरअसल कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों पर ही है, लिहाजा दिल्ली सरकार ने बच्चों को सेफ रखने के लिए ऐसा फैसला किया है. कोरोना वायरस अब भारत में भी अपने पैर पसार रहा है. देश में अब तक कोरोना के 29 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. गुजरात के सूरत में भी दो संदिग्ध केस सामने आए हैं. इस बीच सरकार ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश तैयार है.