कोरोनावायरस और चमगादड़ का रिश्ता दुनिया से छिपा नहीं है. ये दावा किया जा रहा है कि चमगादड़ ही कोरोना की उत्पत्ती का कारण है. ऐसे में अब इस जीव से पूरी दुनिया डरने लगी है. दिल्ली से सटे मेरठ के एक गांव में चमगादड़ो की लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. वैसे तो किसी जीव की मौत आम बात है लेकिन ये जीव एक चमगादड़ है और इनकी मौत भी बेहद रहस्यमयी है. देखिए ये रिपोर्ट.