scorecardresearch
 
Advertisement

सितंबर तक मिल सकता है भारत में बना कोरोना का टीका, कीमत होगी ₹1000

सितंबर तक मिल सकता है भारत में बना कोरोना का टीका, कीमत होगी ₹1000

कोरोना बीमारी से लडने देश और दुन‍िया के वैज्ञान‍िक हर मुमक‍िन कोश‍िश कर रहे हैं. लेकिन अब त‍क इस महामारी से लडने कोई कारगर वैक्सीन नहीं बनाई जा सकी है. लेक‍िन इस बीच एक उम्मीद की क‍िरण नजर आई है. पुणे की सेरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदर पूनावाला का कहना है क‍ि उनकी कंपनी सितंबर तक भारत में ही कोरोना का टीका बनाकर तैयार कर देगी. इस टीके की कीमत महज 1000 रुपए होगी. मामले पर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं सईद अंसारी.

Advertisement
Advertisement